Welspun Enterprises 2024: इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट से भी तेज 4500 करोड़ की कंपनी को मिला 4124 करोड़ का आर्डर जानिए

Welspun Enterprises 2024: स्मॉलकैप कंस्ट्रक्शन कंपनी को BMC मुंबई से एक बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है इस आर्डर के कारण इसके शेेयर में 9 फ़ीसदी की जोरदारी बढ गई है और इस कंपनी का मार्केट कैंप केवल 4500 करोड रुपए का है.

ये भी पढे – Shaitaan Movie 2024 : छप्पर फाड़ के कमाई की शैतान फिल्म ने पहले दिन जानिए

एक स्मॉलकैप सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Welspun Enterprises को सबसे बड़ा ऑर्डर, मेगा डील के रूप में मिला है इस आर्डर के मिलने के बाद इस कंपनी का शेयर रॉकेट बन गया है. दोपहर में इस कंपनी के कारोबार में शेयर करीब 9 फ़ीसदी की तेजी के साथ 343 रुपए तक की तेजी तक पहुंच गया था Welspun Enterprises Share prices में इसके पिछले दो कारोबारी सत्रों से इसके स्टॉक में तेजी देखने को मिली है और यह आर्डर मुंबई की कंपनी BMC से मिला है.

Order Details Welspun Enterprises

Welspun Enterprises ने शेयर बाजार में भेजी सूचना के आधार पर कहा है कि उसको BMC मुंबई से 4124 करोड रुपए का आर्डर मिला है BMC कंपनी का यह आर्डर आपको 48 महीना में पूरा करना होगा और इसके 15 साल तक मेंटेनेंस का ऑर्डर भी कंपनी करेगी Welspun Enterprises कंपनी को BMC मुंबई से दो अलग-अलग काम के लिए आर्डर मिला है आपको बता दें कि Welspun Enterprises का मार्केट कैंप केवल 4500 करोड रुपए है

Received two big orders from BMC

BMC की वेबसाइट पर उपलब्ध इस डाटा के मुताबिक Welspun Enterprises को 200 MLD वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए BMC से DBO यानी डिजाइन बिल्ड एंड ऑपरेटेड कॉन्ट्रैक्ट मिला है यह प्रोजेक्ट एक सिविल मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन प्रोजेक्ट है और इस आर्डर की वैल्यू 2244 करोड रुपए है इससे पहले कंपनी को 29 फरवरी को BMC से एक आर्डर मिला था जो 1880 करोड रुपए का दिया है.

Welspun Enterprises order book 12650 Crores

इस कंपनी ने बताया है की तारीख 31 दिसंबर 2023 के आधार पर इसका ऑर्डर बुक 8500 करोड रुपए का है और BMC से दूसरे दो नए ऑर्डर के मिलने के बाद अब यह आर्डर बुक 12600 करोड रुपए का हो गया है इसमें जनवरी और फरवरी में कुछ प्रोजेक्ट्स का एजुकेशन भी पूरा हुआ है इसके अलावा कंपनी ने कुल ऑर्डर बुक में सत्य में से 50 करोड रुपए वाटर सेक्टर से हैं और 2900 करोड़ का आर्डर रोड सेक्टर से है

Welspun Enterprises Share Price History

Welspun Enterprises कंपनी का शेर लगभग 9 फ्ट की तेजी के साथ बढ़कर ₹340 के पार हो गया है और यह दो हफ्तों में 26 दी और एक महीने में करीब 8 फ़ीसदी का कलेक्शन आया है उसने 3 महीने में कोई रिटर्न नहीं किया है और 6 महीने का रिटर्न 15 फ़ीसदी तथा 1 साल का रिटर्न 160 फ़ीसदी और 2 साल का रिटर्न 315 फ़ीसदी है

डिस्क्लेमर: यह खबर कोई स्टॉक निवेश की सलाह नहीं देता है और ना ही किसी विचार की सलाह देता है और ना ही कोई बिजनेस विचार की बताता है निवेश से पहले आप अपने एडवाइजर से सलाह मशवरा करें। ये जानकारी पुरानी हो सकती है इसमे अपडेट होते रहते है ।

WELSPUN ENTERPRISES LTD SHARE, ORDER BOOK; BMC ORDER

Author

    by
  • agrawalpranjal144

    मेरा नाम प्रांजल अग्रवाल है मै यूपी के जिले आगरा का रहने वाला हूँ, मुझे शुरु से हि व्यापार मै दिलचस्पी रही है और मैं अपनी 13 साल की उम्र से अपने पापा के कारोबार में उनकी सहायता करता आ रहा हूँ ,इसी के चलते मुझे इस क्षेत्र मे काफी जानकारी हो गई है। मैंने अपनी पढ़ाई भी इसी क्षेत्र से संबंधित ट्रेड से की है और मैं यह सारी खबरें और जानकारी nwspaper वेबसाइट की सहायता से आप सभी तक पहुँचाता रहूँगा ।

Leave a Comment