Yamaha RX 100 2024: यामाहा आरएक्स 100 कब होगी लॉन्च जानिए पूरी खबर

Yamaha RX 100 2024: यामाहा कंपनी ने भारत में साल 1985 में पहली बार अपनी Yamaha RX 100 बाइक उतरी थी यह बाइक भारत के लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई और उनके दिलों पर राज करती है लेकिन इस कंपनी ने इस Yamaha RX 100 बाइक को सन 1996 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था लेकिन अब 28 साल बाद कंपनी Yamaha अपनी नई बाइक को लेकर सुर्खियों में चल रही है खबरों के मुताबिक माना जा रहा है कि Yamaha इस साल अपनी Yamaha RX 100 बाइक लॉन्च करने वाली है.

Yamaha RX 100 Bike History

हमारे पुराने जमाने के बुजुर्गों और हमसे बड़े भाइयों कोYamaha की मशहूर बाइक Yamaha RX 100 तो याद होगी क्योंकि Yamaha RX 100 यामाहा की बाइक अपने समय की एक जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार माइलेज देने वाली सबसे अच्छी मोटरसाइकिल रही है और भारत देश में इस बाइक ने लोगों का दिल जीता है और कई सालों से यह बाइक भारतीय लोगों का लोकप्रिय वहांन भी रही है लेकिन लेकिन भारत सरकार द्वारा वाहनों के कुछ नियम ऐसे निकल गए जिनके चलते इस कंपनी ने इन बाइक को डिस्कंटीन्यू कर दिया था लेकिन यह बाइक इतनी शानदार और जबरदस्त थी कि इस बाइक को लेकर लोगों में इसका क्रेज बहुत ज्यादा रहा था लेकिन अभी कुछ खबरों के मुताबिक Yamaha कंपनी अपनी उस बाइक के नए मॉडल में दोबारा पेश करना चाहती है ऐसा सुनने में आया है की कंपनी अपनी इस बाइक के नए मॉडल को लॉन्च करने की बात कर रही है.

ये भी पढ़े – Bastar Movie 2024 :ए सर्टिफिकेट के साथ पास हुई सेंसर बोर्ड से ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ ने किया धमाका जानिए

Yamaha RX 100 Report

एक रिपोर्ट में चिहाना के अनुसार लिखा है कि हमारा इरादा Yamaha RX 100 के क्रेज को बर्बाद करने का बिल्कुल नहीं है इसीलिए जब तक हम निश्चित नहीं हो जाते कि हम सही परफॉर्मेंस के साथ एक बेहतर और हल्की बाई का उत्पादन कर सकते हैं हम इस बाइक को लॉन्च नहीं करेंगे क्योंकि मौजूदा लाइनअप के साथ 155 cc पर्याप्त नहीं है

कंपनी Yamaha एक तरफ साफ तौर पर यह भी नहीं कहा है कि इस बाइक को हम लॉन्च नहीं कर रहे हैं और ना ही इस बात से इनकार किया है लेकिन यदि आप निकट भविष्य में इस बाइक राइड का मजा लेने की सोच रहे हैं तो बिल्कुल भी नहीं है Yamaha कंपनी इस पर काम कर रही है और बाइक आएगी तो इसमें एक हाई परफार्मेंस इंजन होगा जो 200 सीसी से बड़ा होने की उम्मीद लग रही है क्योंकि Yamaha कंपनी उसके ग्राहकों को पहले से ज्यादा हाई परफार्मेंस वाला इंजन और माइलेज के साथ इस बाइक का नया मॉडल पेश कर सकती है वह अपने ग्राहकों का विश्वास बनाना चाहती है

Yamaha RX 100 Best Features

यह 80 के दशक के मध्यकाल की बात है जब भारत आजाद हुए तकरीबन 38 साल हो गए थे तो Yamaha कंपनी ने 1985 में एक संयुक्त उद्गम के रूप में भारत में अपनी एक नई बाइक लॉन्च की थी Yamaha कंपनी ने इस दौरान भारत के एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के साथ मिलकर RS और RD फैमिली की बाइक्स के साथ ही Yamaha RX 100 को बाजार में ग्राहकों के लिए उतरा था और इस बाइक के बाजार में आते ही इसके नए ग्राहकों और प्रशंको का नया वर्ग खड़ा होकर आया और इन्होंने इस बाइक को खूब पसंद किया था

Yamaha RX 100 Bike Make Movie

Yamaha कंपनी की बाइक का यह वह दौर था जब एंग्री यंग मैन और गर्दिशों से जूझते हुए अभिनेताओं के हीरो बनने की कहानी लिखी जा रही थी इस बाइक का बॉलीवुड बहुत दीवाना था और इस बाइक को बॉलीवुड में फिल्मों में खूब इस्तेमाल किया जाता था इस बाइक का इस्तेमाल बड़े पर्दे पर बाय कोई सी भी दिखा दी हो लेकिन बैकग्राउंड में जो आवाज होती थी वह आवाज Yamaha RX 100 की हुआ करती थी क्योंकि इसकी आवाज बहुत अलग थी हाल ही में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में इसमें बाइक Yamaha RX 100 पर एक फिल्म बनाई थी जो लोगों को पसंद ही आई थी

Yamaha RX 100 Specification

Yamaha की यह RX100 बाइक एक सबसे हल्की बाइक थी जो भारत में खूब सुर्खिया बटोर रही थी इस बाइक का इंजन केवल 98 सीसी का था जिसमें टू स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया था यह सिंगल सिलेंडर इंजन 11 bhp की पावर और 10. 39 Nm का टॉर्क जनरेट करता था तथा इस इंजन को चार स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया था और इस Yamaha RX 100 बाइक का वजन 103 किलोग्राम है तथा इस 103 किलोग्राम की बाइक को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाई जा सकती है इस बाइक की पिकअप की बात करें तो आप इस बाइक के सामने अब की बाइक कुछ भी नहीं है यह बाइक अपने समय में सबसे ज्यादा पिकअप देने वाली बाइक थी।

Yamaha RX 100 New 2024 Model

Author

    by
  • jeetesh Sindel

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम जितेश सिंदेल है और मैं उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला हूँ। मुझे शुरु से हि ऑटोमोबाइल के बारे मे बहुत दिलचस्पी रही है। मैने 2022 से हि ब्लॉगिंग करना शुरु कर दिया था। मुझे एक लेखन कर्ता के रूप में काम करना बेहद अच्छा लगता है।इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। इस बार मुझे nwspaper की सहायता से, ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबर को आसानी से आपके सामने लाता रहूँगा

Leave a Comment