Flying Car 2024: जापान में उड़ने वाली कारों का निर्माण हुआ शुरू और भारत मै कब होगा काम शुरू जानिए

सुजुकी कंपनी ने सुजुकी मोटर ने अपनी पहली फ्लाइंग कारों का निर्माण शुरू कर दिया है इस नई फ्लाइंग कर को जनवरी में आयोजित वाइब्रेट गुजरात सबमिट के दौरान मारुति सुजुकी ने अपने पवेलियन में प्रदर्शित किया था और पेन उड़ने वाली कारों को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस स्काई कर को जापान देश में स्थित फ्लाइंग कर स्टार्टअप स्काई ड्राइव के साथ मिलकर विकसित किया जा रहा है तथा यह स्टार्टअप विवर्त शहर में स्थित सुजुकी की विशाल उत्पादन इकाई का इस्तेमाल किया जा रहा है और ऐसे उड़ने वाली कर को सही क्षेत्र में हवाई टैक्सी के रूप में काम करने वाली फ्लाइंग कर को विकसित करने के लिए सुजुकी और स्काई ड्राइव ने पिछले साल अक्टूबर में एक साथ समझौते पर सिग्नेचर किए गए थे

Flying Car Production

भारत देश में इस साल की शुरुआत में प्रदर्शित फ्लाइंग कारों का उस मॉडल का प्रोटोटाइप वर्जन है जिसके इस समय सुजुकी जापान ने अपने प्लांट में बना रही है और इसका इकाई इमारत की छत से उड़ान भर सकती है और उतार सकती है यह ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ भी आ सकती है इस फ्लाइंग कर के प्रोडक्शन वजन को 2025 में जापान के उष्का में होने वाले एक एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था और इसकी उम्मीद भी की गई थी लेकिन उत्पादन शुरू होने से पहले इस महीने की शुरुआत में जापान ने सुजुकी प्लांट में एक भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित कराया गया था

When will launch Flying Car

इस परियोजना को 2030 तक कार्बन न्यूट्रॅलिटी हासिल करने के लिए सुजुकी की पहली पहल का हिस्सा थी सुजुकी कंपनी हर साल ऐसे 100 मॉडल तक के उत्पादन क्षमता के साथ और मोबिलिटी को व्यावहारिक बनाने के लिए इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है सुजुकी कंपनी जस्ट कार का निर्माण कर रही है

उस फ्लाइंग कार की रेंज 15 मिनट की है जिसके दौरान वह कार लगभग 15 किलोमीटर की यात्रा करने का वादा करती है इस फ्लाइंग कार में दो व्यक्तियों को ले जाने की क्षमता होगी और यह 12 मोटरों और रोटरों की मदद से उड़ान भरेगी तथा फ्लाइंग कार की टॉप स्पीड लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटा है और कंपनी 2021 तक एक बड़ी और बेहतर फ्लाइंग कर बनाने की योजना बना रही है लेकिन जो तीन यात्रियों को ले जा सकेगी और 40 किलोमीटर की रेंज दे सकेगी।

ये भी पढ़े – Renault Duster के नए वेरिएंट में नहीं होगा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जानिए क्या है नए फीचर्स

Flying Car By Maruti Suzuki Company

फ्लाइंग कार सुजुकी भारत में फ्लाइंग कारों को लाने का लक्ष्य रखती है और कंपनी ने हाल ही में अपने फ्लाइंग वाहन के संयुक्त विकास के लिए भारत स्थित सेंट के साथ एक समझौते पर सिग्नेचर भी किए हैं और दोनों के बीच हुए इस समझौते से जापान स्थित फ्लाइंग कार नर्मदा भारत में टैलेंट और टेक्नोलॉजी के इंजीनियरिंग इकोसिस्टम का फायदा बखूबी उठा सकेंगे लेकिन भारत में पहले फ्लाइंग कार कब देखने को मिलेगी इसकी कोई तय समय सीमा का खुलासा अभी नहीं हुआ है जैसे ही कार बनेगी भारत में इसको लॉन्च कर दिया जाएगा।

Maruti Suzuki Company to Develop Electric Air Copters Flying Cars

Author

    by
  • jeetesh Sindel

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम जितेश सिंदेल है और मैं उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला हूँ। मुझे शुरु से हि ऑटोमोबाइल के बारे मे बहुत दिलचस्पी रही है। मैने 2022 से हि ब्लॉगिंग करना शुरु कर दिया था। मुझे एक लेखन कर्ता के रूप में काम करना बेहद अच्छा लगता है।इस क्षेत्र में 2 साल से काम कर रहा हूँ। इस बार मुझे nwspaper की सहायता से, ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबर को आसानी से आपके सामने लाता रहूँगा

Leave a Comment